Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSerious Investigation Launched into Damaged Pillars of Residential Building at Jhanjharpur Rail Complex

भवन के पिलरों के दरकने के मामले में डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

झंझारपुर में रेलवे परिसर के आवासीय भवन के पिलरों में दरारें पाई गई हैं। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कंस्ट्रक्शन विभाग को पत्र लिखकर मामले की जांच और पिलरों की मरम्मत का आदेश दिया है। यदि गुणवत्ता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 24 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
भवन के पिलरों के दरकने के मामले में डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

झंझारपुर। रेल परिसर में बना आवासीय भवन के पिलरों के क्षतिग्रस्त होने के मामले को डीआरएम ने काफी गंभीरता से लिया है। पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कंस्ट्रक्शन विभाग को पत्र लिखकर इसकी जांच करने को कहा है। साथ ही तत्काल क्षतिग्रस्त पिलरों की मरम्मत करवाने का भी निर्देश दिया है। बताया कि पिलरों के दरकने व क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच का आदेश जारी कर दिया गया है तथा जांच में अगर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किए जाने की बात सामने आती है तो जो दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि आवासीय भवन के ड्रॉइंग को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। ताकि निर्माण कार्य का सही से पता लगाया जा सके। इस आवासीय बिल्डिंग का निर्माण कार्य आमान परिवर्तन के तहत वर्ष 2018 से 2020 के बीच हुआ और 13 मार्च 2021 को इसका उदघाटन किया गया। उदघाटन के महज चार वर्ष के भीतर ही झंझारपुर रेल परिसर में बने तीन आवासीय भवन में से सी ब्लॉक के 13 पिलर क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। इस खबर को 23 जनवरी को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से छापी थी। कई पिलरों में बड़ी बड़ी दरारें निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आमान परिवर्तन के दौरान बने इस बिल्डिंग का यह हाल है तो फिर अन्य निर्माण कार्यों के भी पोल खुलने ही वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें