मामले लंबित रखने पर होगी कार्रवाई :डीएसपी
बेनीपट्टी में डीएसपी निशिकांत भारती ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर रिपोर्ट करें। उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने की प्राथमिकता पर...
बेनीपट्टी। लम्बित मामले के निष्पादन में कोताही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं के विरूद्ध वरीय अधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा। इसके लिए संबन्धित थानेदार अपने अधीनस्थ रहे अनुसंधानकर्ताओं पर मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दें। यदि जरूरत परें तो अनुसंधान का जिम्मा किसी और पुलिस पदाधिकारी को दें। मामले को लम्बित रखना विभाग को मंजूर नहीं है। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध की बैठक के दौरान डीएसपी निशिकांत भारती ने सोमवार को कही। उन्होने पिछले छह माह के अंदर थानाक्षेत्रों में हुई गंभीर घटनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की एवं थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये। उन्होने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अलर्ट रहें। डीएसपी ने वाहन जांच एवं शराब बंदी को कराई से पालन करने को कहा। इसके लिए थानाध्यक्षों को स्वयं सड़क पर उतरने को कहा। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में घटनाओं पर नियंत्रण के लिए किये जाने वाली पहल पर कई निर्देश जारी किये गये। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक निरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, बिस्फी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, हरलाखी के थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, अरेर के नेहा निधि, खिरहर के सुप्रिया कुमारी, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार, औंसी के विकास कुमार, पतौना के राज कशोर पंडित, सहित रीडर अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।