ट्रक व पांच लाख की शराब जब्त
सकरी पुलिस ने शनिवार की देर रात पंडौल औद्योगिक क्षेत्र के पास छापेमारी कर 219 कार्टन से अधिक शराब जब्त की। रविवार को सकरी थाना पर सदर एसडीपीओ कामनी बाला ने जानकारी दी...
सकरी पुलिस ने शनिवार की देर रात पंडौल औद्योगिक क्षेत्र के पास छापेमारी कर 219 कार्टन से अधिक शराब जब्त की। रविवार को सकरी थाना पर सदर एसडीपीओ कामनी बाला ने जानकारी दी ।
सकरी पुलिस ने शनिवार की देर रात पंडौल सागरपुर औद्योगिक मार्ग पर यह छापेमारी की। अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब के साथ पुलिस ने एक ट्रक जब्त किया। पुलिस ने दावा किया कि बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपए है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार, अमरनाथ ठाकुर, मो फाहिम खा, अमोद कुमार झा उस टीम में शामिल थे। सूचना पर पुलिस बल जब वहां पहुंची तो कुछ लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने उन्हे खदेड़ा पर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गए । ट्रक की जांच की गई तो लोहे के बुरादों के बीच बने बक्से में शराब छिपा कर रखी गयी थी ।
क्षेत्र में शराब की छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि पिछले माह उसी स्थान से 450 कार्टन में दस लाख से अधिक की शराब जब्त की गयी थी। तीन वाहन समेत मधुबनी शहर के दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी । सकरी व पंडौल थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी मात्रा में शराब मिलने कई सवाल खड़े कर रहा है । वहीं अब तक धंधेबाजों के आधा दर्जन बडे़ खेप को पुलिस ने पकड़ा है। मगर शराब का धंधा रुकने के बजाए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।