Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSeed Distribution for Farmers at India-Nepal Border Community Welfare Initiative

एसएसबी ने किसानों को दिया बीज

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18 वीं बटालियन एसएस बी के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देश पर, किसानों के बीच बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 30 किसानों को उन्नत किस्म के बीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 7 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

लदनियां, निसं। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18 वीं बटालियन एसएस बी मुख्यालय राजनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार उप कमांडेंट अशोक कुमार ओला की मौजूदगी में महुलिया समवाय प्रभारी निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। इसका लाभ पिपराही , झलौन, अर्राहा, लगडी, पदमा, मरनैया, महुलिया आदि गांवों के किसानों को मिला। कुल 30 लाभार्थियों के बीच उन्नत किस्म के लौकी, टमाटर आदि के बीज का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में शामिल सभी किसानों को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट अशोक कुमार ओला ने कहा कि बीज से उत्पन्न फसल की उपज से ग्रामीण किसान दैनिक उपयोग के अतिरिक्त आय का स्त्रोत भी बना सकेंगे। उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर सी समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार, जी संवाय अर्राहा प्रभारी गुरूदीप सिंह, कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमर बहादुर कामत, वार्ड सदस्य हजारी कामत समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें