Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीSDO Manisha Inspects Voter Registration Process in Benipatti

एसडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर पुनरीक्षण कार्य का एसडीओ मनीषा ने औचक निरीक्षण किया। बीएलओ से नाम जोड़ने, हटाने और सुधार के प्रपत्र की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 3 Nov 2024 12:10 AM
share Share

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर चल रहे पुनरीक्ष ण कार्यों का एसडीओ मनीषा ने औचक निरीक्षण किया। उपस्थित बीएलओ से नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने को लेकर जारी प्रपत्र की उपलब्धता की जानकारी ली। बीएलओ को बताया कि भारत निर्वाचण आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अंतिम अहर्ता एक जनवरी 2025 को आधार मानकर नाम जोड़ने का काम करना है। जो इस तिथि तक 18 वर्ष की उम्र पार कर जाते हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। उन्होने बताया कि इसके लिए सभी बूथों पर दो एवं तीन नवम्बर, 23 एवं 24 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रो पर बीएलओ के द्वारा विशेष कैंप लगाना है। एसडीओ ने मतदान केंद्र संख्या 82, 83 मध्य विद्यालय बेनीपट्टी, 94,95,96 लीलाधर उच्च विद्यालय, मतदान केंद्र संख्या 53,54 मध्य विद्यालय बनकट्टा का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं जिन्हें संध्या 5 बजे तक रिपोर्ट जमा करनी है। निरीक्षण के समय प्रखंड निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त मो मकसूद आलम साथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें