स्कूल बस खेत में लुढ़की, एक दर्जन छात्र घायल
बासोपट्टी में शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस टेम्पो से साइड लेते समय खेत में लुढ़क गई, जिससे एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।...

बासोपट्टी (मधुबनी)। बासोपट्टी जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस टेम्पो से साइड लेने के क्रम में खेत में लुढ़क गई। हादसे में एक दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानापट्टी से पंचरत्न जानेवाली सड़क पर हुई। घायल बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह निजी स्कूल की बस घोरबंकी, पंचरत्न आदि गावों से बच्चों को लेकर बासोपट्टी आ रही थी। तेज रफ्तार टेम्पो से साइड लेने में बस रोड से नीचे खेत में लुढ़क गयी। बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद बच्चों में अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची बासोपट्टी पुलिस ने जख्मी बच्चों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है। सूचना पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल जाना व चिकित्सक से बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी सी। सूचना पर अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।