‘कबीर साहेब एक संत के साथ समाज सुधारक थे
बेनीपट्टी के मलहद तालाब के निकट सतसंग भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरण राम ने की। वक्ताओं ने कबीर साहेब के योगदान और उनके समाज सुधारक विचारों पर चर्चा की। उन्होंने जात-पात और...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।बेनीपट्टी के मलहद तालाब के निकट दानी लाल साहु के आवासीय परिसर में अम्बेडक कर्पूरी सामाजिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्षक रामबरण राम की अध्यक्षता एवं देव नारायण साहु के संचालन में सतसंग भंडारा का अयोजन किया गया। इस अवसर पर कबीर साहेब के कृतीत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।वक्ताओं ने कहा कि कबीर साहेब एक संत ही नहीं बल्कि समाज सुधार मे उनकी भूमिका अहम रही। वे जात-पात,छुआकछुत पर विश्वास नहीं करते थे। उनका कहना था सभी एक ही ईश्वर के संतान हैं। हम सभी को आपस में प्रेम की भावना से काम करना चाहिए। इस मौके पर ब्रह्मोतरा साहेब डॉ.ललित साहेब, नागेद्र साहेब, पाली राम, जीनीश दास, रामा दास, विजय कुमार साह, शंभू दास, महात्मा ढ़ोरी साहेब,संजय साहेब, मंजू देवी, प्रमिला दासिन आदि ने अपनी बातें रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।