हथियार के बलपर सरपंच से मारपीट
हरलाखी के सरपंच लाल मोहम्मद पमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनके साथ हथियार दिखाकर मारपीट की। सरपंच और उनके मित्र पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने केस करवाया है। सरपंच ने न्याय की...
हरलाखी। कौआहाबरही पंचायत के सरपंच लाल मोहम्मद पमारी ने हरलाखी थाने में लिखित शिकायत दी है कि उसके साथ कुछ लोगों ने हथियार दिखाकर मारपीट की है। सरपंच ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के मुताबिक सरपंच अपने एक मित्र के साथ रविवार की शाम अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। इसी बीच कान्हरपट्टी व हरसुवार गांव के बीच सरपंच के गांव के ही मुख्तार मंसूरी, महीदन मंसूरी, तालीम मंसूरी, सलमान मंसूरी व आजाद मंसूरी आदि लोगों ने केस करवाने का आरोप लगाकर सरपंच व उसके मित्र को घेरकर मारपीट की। इस दौरान अरोपितों ने गालीगलौज करते हुए कहा हमलोगों पर जो केस हुआ है वो तुम ही करवाये हो।केस नही उठवाए तो पूरे खानदान को मिटा दूंगा। सरपंच ने पुलिस से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।