Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSarpanch Lal Mohammad Pamaari Files Complaint Against Assault in Harlaakhi

हथियार के बलपर सरपंच से मारपीट

हरलाखी के सरपंच लाल मोहम्मद पमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनके साथ हथियार दिखाकर मारपीट की। सरपंच और उनके मित्र पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने केस करवाया है। सरपंच ने न्याय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 11 Nov 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

हरलाखी। कौआहाबरही पंचायत के सरपंच लाल मोहम्मद पमारी ने हरलाखी थाने में लिखित शिकायत दी है कि उसके साथ कुछ लोगों ने हथियार दिखाकर मारपीट की है। सरपंच ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के मुताबिक सरपंच अपने एक मित्र के साथ रविवार की शाम अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। इसी बीच कान्हरपट्टी व हरसुवार गांव के बीच सरपंच के गांव के ही मुख्तार मंसूरी, महीदन मंसूरी, तालीम मंसूरी, सलमान मंसूरी व आजाद मंसूरी आदि लोगों ने केस करवाने का आरोप लगाकर सरपंच व उसके मित्र को घेरकर मारपीट की। इस दौरान अरोपितों ने गालीगलौज करते हुए कहा हमलोगों पर जो केस हुआ है वो तुम ही करवाये हो।केस नही उठवाए तो पूरे खानदान को मिटा दूंगा। सरपंच ने पुलिस से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें