दो घंटे तक सकरी बाजार रहा जाम
कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए बिहार सरकार ने पिछले 5 मई से लॉकडाउन लगाया है, मगर सकरी पंडौल बाजार में इसका कोई असर नहीं...
पंडौल , एक संवाददाता
कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए बिहार सरकार ने पिछले 5 मई से लॉकडाउन लगाया है, मगर सकरी पंडौल बाजार में इसका कोई असर नहीं है। यहां पता ही नहीं चलता कि लॉकडाउन भी है। यहां खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। बाजार क्षेत्र के सकरी चौक हो या फिर पंडौल हॉस्पिटल चौक, आये दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार को सकरी व पंडौल मे घंटों जाम लगा रहा। भीड़ ऐसी कि एंबुलेंस तक नहीं को जगह नहीं मिली। सरकार के आदेश के बाद भी गैर जरूरी दुकानें खुल रही है। स्थिति यह है कि अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहते हैं। लोगों की भीड़ जमा रहती है। भीड़ से लोगों को जरा सा भी भय नही लगता। जबकि कोरोना का चेन तोड़ने के लिए ही सरकार ने लॉकडाउन लगाया गया है। एक जगह ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सके, इसको लेकर यह आदेश जारी किया गया। लेकिन लोग अपने साथ—साथ अपने परिवार और समाज के ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक की भीड़ में अत्यधिक लोगों को बिना मास्क हीं घूमते करते देखा जा रहा है। सुबह में सिर्फ आवश्यक वस्तु की दुकान खोलना है। लेकिन सकरी बाजार में सभी प्रकार की दुकान खुली रहती है। कुछ दुकानदार शटर बाहर से बंद कर अंदर दुकानदारी करते रहते है। स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा सुबह में 11 बजे मार्च कर चेतावनी देते हुए सभी दुकानों को बंद करा दिया जाता है मगर इसका कोई खास असर नहीं दिखता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।