Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीRotten corpse found in the Canal in Khajauli

खजौली में नहर में मिला अधेड़ का सड़ा-गला शव

थाना क्षेत्र के कसमा गांव के मटिहरवा गांव स्थित कोसी नहर में एक अधेड़ का सड़ा-गला शव...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीThu, 4 July 2019 12:58 AM
share Share

थाना क्षेत्र के कसमा गांव के मटिहरवा गांव स्थित कोसी नहर में एक अधेड़ का सड़ा-गला शव मिला। शव की पहचान थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी नंदू महतो(55) के रूप में हुई है। वह घर से विगत तीन दिनों से गायब था।

तीन दिनों के बाद बुधवार की सुबह कोसी नहर में उसका शव सड़ा-गला हुआ अवस्था में मिली। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। चारों तरफ से लोग शव को देखने को जुटने लगे। शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने शव को कोसी नहर से निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया। मजे की बात ये है कि कोसी नहर में अधेड़ का सरागला शव मिलने की खबर पूरे खजौली में फैल गई। शव की तस्वीर सोशल साइट में तेजी से वायरल होने लगी। लेकिन खजौली थानाध्यक्ष को घटना की भनक भी नहीं लगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि घटना के संबंध में किसी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी। घटना के जानकारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें