गाइडलाइन का पालन कराने पर दिया गुलाब
बिस्फी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अहमद ने औंसी ओपी थाना प्रभारी कुणाल कुमार को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया...
बिस्फी , निज प्रतिनिधि
बिस्फी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अहमद ने औंसी ओपी थाना प्रभारी कुणाल कुमार को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया है। उन्होंने औंसी ओपी प्रभारी को इमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह करने पर सराहना की है। इमरान अहमद ने कहा कि औसी,पतौना और बिस्फी थाना प्रभारी और उनकी टीम कोरोना काल में सराहनीय काम कर रहे हैं। इसके लिए सभी पदाधिकारी को तहे दिल से धन्यवाद। इमरान अहमद ने कहा कि इस करोना महामारी से बिस्फी की जनता को बचाने में स्थानीय प्रशासन संघर्षरत है। पीएचसी के हेल्थ वर्कर भी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में जुटे हैं।ऐसे लोगों का सम्मान और हौसला बढ़ाने की जरूरत है।
180 लोगों को दी गई वैक्सिन : लौकही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत सोमवार को लौकही के प्लस टू हाई स्कूल अवस्थित टीका केन्द्र पर 180 लोगों को कोरोना की वैक्सिन दी गई। इनमें 18 से 44 वर्ष के लोग शामिल है। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अभी टीकाकरण जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।