Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRobbery Incident in Jhanjharpur Thieves Attack Father-Son Duo After Bus Arrival

समिया चौक पर बस से उतरे ससुर-दामाद से लूटपाट

झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बस से उतरे ससुर-दामाद पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया और लूटपाट की। चार बदमाशों ने मिलकर 50 हजार रुपये नगद, सोने की अंगूठी और एक घड़ी छीन ली। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 4 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
समिया चौक पर बस से उतरे ससुर-दामाद से लूटपाट

झंझारपुर। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर सामिया चौक के समीप शनिवार देर रात बस से उतरे ससुर-दामाद के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। उनको बचाने आए एक अन्य व्यक्ति के साथ अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। चारों अपराधी बाइक से पंहुचा था और पुलिस की गाड़ी देख बाइक छोड़ कर भाग गया। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया। घायल तीनों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया। मेहथ गांव के वार्ड आठ निवासी सेवानंद झा ने बताया है कि उनकी पुत्री की शादी 2 फरवरी को थी। उसमें शामिल होने रुद्रपुर निवासी उनके दामाद किशोर कुमार झा अरुणाचल प्रदेश से सीधे सामिया चौक पर बस से रविवार को रात 11:30 बजे उतरे थे। वे स्वयं अपने छोटे दामाद नवटोल निवासी आदित्य कुमार झा के साथ बड़े दामाद को लेने के लिए समिया चौक जा रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बस पहुंच चुकी थी। उनके बड़े दामाद वहां पर उतर चुके थे। बाइक से आए चार बदमाश उनके साथ मारपीट करने लगे। 50 हजार नगद, सोने की अंगूठी 32 हजार कीमत की और एक घड़ी छीन लिया। उनके साथ और छोटे दामाद के साथ अपराधियों ने मारपीट भी किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना को लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें