रहिका से उमगांव तक जल्द बनेगी सड़क
मधुबनी शहर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने की कवायद और तेज हो गयी है। अधिकारियों ने बननेवाली सड़क को लेकर गुरुवार को अधिग्रहण होने वाली जमीन का भौतिक...
मधुबनी , कार्यालय संवाददाता
मधुबनी शहर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने की कवायद और तेज हो गयी है। अधिकारियों ने बननेवाली सड़क को लेकर गुरुवार को अधिग्रहण होने वाली जमीन का भौतिक निरीक्षण किया। इसमें बेनीपट्टी और हरलाखी प्रखंड में पड़नेवाली जमीन का निरीक्षण किया गया।
जिला भूअर्जन अधिकारी मो रजिक ने बताया कि पैकेज 1 के तहत बनने वाले रहिका से फुलहर सड़क बनने की योजना है। यह सड़क पैकेज एक का हिस्सा है। पैकेज एक में दो सेक्सन हैं। रहिका से उच्चैठ स्थान और फुलहर तक जाने के लिए दो सड़कों का निर्माण होगा। इसे पैकेज एक में सेक्सन एक और सेक्सन टू का नाम दिया गया है। सेक्सन एक में रहिका से कलुआही होते हुए उमगांव तक रास्ते का निर्माण होगा। यह लगभग 22 किलोमीटर का है। सेक्सन दो में रहिका से रास्ता बनेगा जो उच्चैठ स्थान होते हुए मधवापुर के साहरघाट में एनएच 104 से मिलेगी। जो मोतिहारी के चिरौत तक जाती है। कुलमिलाकर रहिका से निकलनेवाले दोनों रास्ते एनएच 104 में मिलेंगे। एक मधवापुर के समीप साहरघाट में दूसरी जयनगर से पहले।आज रहिका से कलुआही होते हुए उमगांव जानेवाले रास्ते का भौतिक निरीक्षण हुआ। इस दौरान बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएलएओ मो राजिक, बेनीपट्टी डीसीएलआर, निबंधन अधिकारी, एनएच के प्रतिनिधि, बेनीपट्टी सीओ आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।