अवैध जाम हटाने के विरोध में किया सड़क जाम
उमगाव बाजार के आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। उनका कहना है कि उनको मुआवजा नहीं मिला...
हरलाखी , निज संवाददाता
उमगाव बाजार के आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। उनका कहना है कि उनको मुआवजा नहीं मिला है। हरलाखी प्रखंड के उमगांव में निर्माणाधीन एनएच 104 सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार के दिन सुबह करीब ग्यारह बजे से गहमागहमी का माहौल बना रहा। प्रशासन पूर्व सूचना के आधार पर सुबह ग्यारह बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। उमगांव प्रखंड कार्यालय के नजदीक से अतिक्रमण हटाकर संरचना को तोड़ते हुए प्रशासन बैंक चौक पर पहुंची। इस बीच कई लोगों के निजी व सरकारी जमीन पर निर्मित संरचना को बुलडोजर से हटाया गया। हालांकि छोटे—छोटे व्यापारियों ने प्रशासन को सहयोग किया और स्वयं अतिक्रमण को हटा लिया। लेकिन बैंक चौक पर पहुंचते ही प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बिना नोटिस और मुआवजा दिए संरचना को तोड़ने का आरोप लगाकर अतिक्रमण हटाने के कार्य पर रोक लगा दिया। लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सड़क पर मालवा रख कर जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर आवागमन बाधित कर दिया। लोगो का कहना है कि प्रशासन बिना नोटिस और मुआवजा दिए संरचना को तोड़ने का काम कर रही है। कार्यालय में मुआवजा के लिए एलपीसी निर्माण के लिए रुपए की मांग की जाती है। इधर प्रशासन का कहना है कि एनएच से अतिक्रमण व संरचना हटाते के लिए पूर्व से ही सूचना दिया गया है। एनएच के बीच निर्मित संरचना को चिन्हित कर हटाने के लिए कहा गया है। बहरहाल समाचार भेजे जाने तक ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के कार्य पर रोक लगाकर सड़क जाम किया हुआ था। मौके पर एनएच के सहायक अभियंता अमिनेश कुमार, कनीय अभियंता रमेश दुबे सहित बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंदर पासवान, खिरहर थाना के एसआई श्रीकांत निराला, एएसआई कुलदीप यादव, हरलाखी के एएसआई शिवजी सिंह, धर्मेन्द्र कुमार व नीरज चौबे, महिला पुलिस व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।