Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीRising Violence Against Money Exchange Traders in Jaynagar Gun Attacks and Robberies

अपराधियों के टारगेट पर मनी एक्सेंज व्यवसायी

जयनगर में मनी एक्सेंज व्यापारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में चंदन को गोली मारी गई और उसके पिता को घायल किया गया। इससे पहले भी कई मनी एक्सेंज व्यापारी लूटपाट का शिकार हो चुके हैं। पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 24 Nov 2024 12:06 AM
share Share

जयनगर। जयनगर में मनी एक्सेंज कारोबारी पहले से ही अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में रहा है। शुक्रवार की शाम नेपाली स्टेशन के पास फूट ओवर ब्रिज के नीचे चार अपराधियों ने इस कारोबार से जुड़े चंदन को गोली मार दी। वहीं उसके पिता जयप्रकाश यादव को पिस्तौल के कुंदे से मारकर घायल कर दिया। रूपये भरा झोला छीनकर भाग गये। वे अपने घर पिठवाटोल लौट रहे थे। इसी तरह 23 जनवरी को युनियन टोल के पास यू टाईप सड़क पर बाइक सवार हथियार बंद अपराधी मनी एक्सेंज व्यापारी रमेश यादव से 1.80 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। इससे पहले भी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में मनी एक्सेंज व्यापारी वीरेंद्र महतो को नकाबपोश अपराधियों ने रूपये से भरे बैग लूट के प्रयास में गोली मार कर घायल कर दिया। मालूम कि पिछले पांच वर्षो में दर्जन भर से अधिक व्यापारी लूटकांड का शिकार हो चुके है। जानकारी अनुसार इससे पहले भी स्टेशन के प्लेटफार्म पर पप्पू साह के भाई को लूटकर गोली मारी थी। अगस्त 2018 में स्टेशन पर इस धंधे से जुड़े व्यापारी गुड्डु सिंह स्टेशन चौक पर हजारों रुपये छिनतई हुई थी। मनी एक्सेंज व्यापारी राकेश साह को 27 अक्टूबर 2017 को अपराधियों ने घर वापसी के वक्त उनके घर के निकट गोली मारकर कर हत्या कर दिया। मनी एक्सेंज के थोक व्यापारी सतीश अग्रवाल को अपराधियों घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी। थोक व्यापारी अमित खंण्डेवाल के भांजे रोहित खंडेवाल को दिन दहाड़े कमलावाड़ी चौक के पास 10 लाख नेपाली करेंसी रखी बैग को छीन फरार हो गया। शम्भू महतो को घात लगाये अपराधियों ने गोली मारी। हालांकि व बाल-बाल बच गये। युटाईप पर मो.निजाम को अपराधी ने चाकू मारकर लूटपाट किया। बीरेंद्र महतो से दो वर्ष पूर्व भी लूटकांड हुई थी। शिबू महाजन समेत सुबह में स्टेशन रोड समेत अन्य एकाध लूटकांड हुयी पर दहशत में व्यापारी एफआईआर तक दर्ज नही कराया,जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें