Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRising Crime Wave in Madhubani Series of Thefts and Burglaries Alarm Residents

चोरी और डकैती की घटनाएं नहीं थम रहीं, दहशत में जी रहे लोग

मधुबनी जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार घरों में चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की गश्त और प्रयासों के बावजूद अपराधी सक्रिय हैं। हाल ही में कई घटनाओं में लाखों के जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 6 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
चोरी और डकैती की घटनाएं नहीं थम रहीं,  दहशत में जी रहे लोग

मधुबनी, विधि संवाददाता। जिले में चोर डकैतों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश सिलसिलेवार तरीके से गृह भेदन एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा है। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती तब तक दूसरी घटना सामने होती है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ चोरी की घटना हो रही है। कहीं खाली घर को निशाना बनाया जाता है तो कहीं घर के लोगों को कमरे में बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। गृहभेदन की घटना को रोकना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद लोग पुलिस गश्ती दल पर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस रातभर क्षेत्र में सक्रिय रहती है तो चोर व लूटेरे पकड़े क्यों नहीं जाते। लोग गश्ती दल के लोगों पर खानापूरी करने का आरोप लगा रहे हैं। चोरी की घटना का खुलासे के लिए मंगलवार रात बेनीपट्टी एवं झंझारपुर अनुमंडल के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की गई है। अनुसंधान में प्रगति की समीक्षा भी हुई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

मार्च 2025 की रात लखनौर थाना क्षेत्र के भेलवा टोल में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक साथ परणामी मंदिर एवं गणेश महतो के घर में लूटपाट किया। मंदिर से देवी देवताओं के मुकूट एवं नगद लूट लिया। गणेश महतो के घर से लाखों के जेवरात एवं नगद लूट लिया।

1 मार्च 2025 को झंझारपुर आरएस ओपी नगर परिषद क्षेत्र में डा. विभा झा रोड में शिक्षक शैलेश कुमार के किराये के घर में चोरी की घटना घटी अपराधियों ने घटना अंजाम देकर 80 हजार नगद एवं लाखों के जेवरात चुरा ले गया। अभी तक घटना का उद्भेदन नहीं हुआ।

27 फरवरी को आरएस ओपी क्षेत्र के दीप गांव में महेन्द्र लाल दास के खाली घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने मेन दरवाजा तोड़कर अंदर गये और चार कमरों में जमकर उत्पात मचाया। नगद सहित लाखों का जेवर लेकर चला गया।

अंधरामठ थाना क्षेत्र के राजारामपट्टी गांव में बीते शनिवार को बदमाशों ने रमेश कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर से गोदरेज चोरी कर खेत में ले गया। वहां गोदरेज का लॉकर तोड़कर लाखों का जेवर व नगद चोरी कर लिया।

24 फरवरी की रात बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गौली गांव में बेखौफ बदमाशों ने ताराकांत मिश्र के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चुरा ले गया। बदमाशों ने चोरी की घटना के दौरान कीमती सामानों को छतिग्रस्त कर दिया। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है।

26 फरवरी की रात बेखौफ बदमाशों ने बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में रिटायर शिक्षक चंदेश्वर ठाकुर

के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का आभूषण चुरा ले गया। बदमाशों ने दूसरे कमरे में सो रहे चंदेश्वर ठाकुर अन्य परिजनों को बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया।

अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में बीते सोमवार की रात बदमाशों ने सरोज मिश्र के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के आभूषण एवं कीमती सामान चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें