Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीReview Meeting for Agricultural Schemes Held in Khajouli

बर्मी बेड के इच्छुक किसानों से लें आवेदन

खजौली में प्रखंड ई किसान सभागार में बीएओ राशबिहारी की अध्यक्षता में कृषि सलाहकारों और तकनीकी अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कृषि योजनाओं की समीक्षा की गई और बर्मी बेड लगाने के इच्छुक किसानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 23 Nov 2024 01:03 AM
share Share

खजौली। प्रखंड ई किसान सभागार में शुक्रवार को बीएओ राशबिहारी के अध्यक्षता में सभी कृषि सलाहकार एवं एटीएम, तकनीकी पदाधिकारी के समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें कृषि विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं पर बिन्दूबार जानकारी ली। पंचायत के वैसे किसान जो बर्मी बेड लगाने के लिए इच्छुक हो उसने आवेदन संग्रहण कर बर्मी बेड दिलाये। किसान सलाहकार द्वारा जांच के लिए संग्रहित मिट्टी को प्रयोगशाला में भेजने का निदेश दिया। बीएओ ने कहा कि ई किसान भवन में स्ट्रोक प्रमाणित बीज को चयनित किसानों के बीच तेजी से वितरण करने को कहा। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के अंतर्गत शेष बचे हुए किसानों का भौतिक सत्यापन पूरा करने को कहा ताकि योजना का लाभ किसानों को मिल सके। खजौली में नये दो उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी जीविका समूह की महिला को आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें पूजा जीविका समूह चतरा के संगीता कुमारी एवं जमुना जीविका समूह हथियाही के रीता कुमारी को नया अनुज्ञप्ति प्राप्त हुआ है। दोनों को कृषि नोडल समन्वयक विद्यासागर सिंह उर्वरक वितरण एवं ऑनलाईन बिल काटने से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। मौके पर बीएओ रासबिहारी जी, कृषि नोडल समन्यवक विद्या सागर सिंह, जयप्रकाश यादव, जयनाथ ज्योति, एटीएम रोजी कुमारी, प्रबंध तकनीकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, कृषि सलाहकार के. डी. सिंह, केदारनाथ मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, शुभेंद्र शेखर सिंह, रंजित कुमार साहू, राम सौदागर सिंह, राम इकबाल राय सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें