Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीRevenue Office Theft in Benipatti FIR Filed Amid Rising Concerns

हल्का कार्यालय में हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज

बेनीपट्टी के हल्का कार्यालय में चोरी की घटना में राजस्व कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है। 5 नवंबर को कार्यालय बंद था, और 6 नवंबर को जब कर्मचारी पहुंचे, तो देखा कि गेट और ताला टूटे हुए थे। सभी राजस्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 9 Nov 2024 12:31 AM
share Share

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी अंचल के हल्का कार्यालय में बुधवार को हुई चोरी मामले में राजस्व कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में बेनीपट्टी एवं बेहटा पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुमीत कुमार, त्यौंथ पंचायत के राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार एवं विशनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दिये आवेदन में लिखा है कि पांच नम्बर को हल्का कार्यालय बंद कर दिया गया। 6 नवम्बर को जब कार्यालय पहुंचा तो देखा कि कार्यालय का गेट और ताला टूटा हुआ है। सभी राजस्व कागजात,दस्तावेज, अभिलेख को क्षतिग्रस्त एवं चोरी कर ली गई है। कुछ अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर परिसर में फेंक दिया गया था। अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं चार पंचायतों की महत्वपूर्ण राजस्व कागजातों की चोरी की मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व अंचल परिसर से सरकारी जीप एवं ट्रैक्टर की चोरी हो चुकी है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आज तक मामले का खुलाया नहीं किया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें