रिपोर्ट ने खुली स्कूल में गड़बड़ी की पोल
उच्च विद्यालयों में हाल के दिनों में खरीद हुई बेंच-डेस्क और प्रयोगशाला सामानों की खरीदारी में भारी गड़बड़ी हुई है। विभिन्न स्तरों पर हो रही जांच में इसका खुलासा होने लगा है। हालांकि जिस स्तर पर जांच के...
उच्च विद्यालयों में हाल के दिनों में खरीद हुई बेंच-डेस्क और प्रयोगशाला सामानों की खरीदारी में भारी गड़बड़ी हुई है। विभिन्न स्तरों पर हो रही जांच में इसका खुलासा होने लगा है। हालांकि जिस स्तर पर जांच के निर्देश मुख्यालय से दिया गया है। उस स्तर पर जांच नहीं हो पा रही है। फिर भी जो कुछ जांच हो रही है, उससे गंभीर मामले सामने आने लगे हैं। आयुक्त दरभंगा, डीएम और अन्य उच्चाधिकारी के आदेश पर फुलपरास एसडीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय खुटौना की जांच की है। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया है। सबसे खास बात यह है कि इस विद्यालय में सालों से होने वाली अनियमितता को यहां के विज्ञान शिक्षक नसीम अहमद ने ही उजागर किया है। उन्होंने यहां हो रही गड़बड़ी को ज्ञापन के माध्यम से सभी अधिकारियों के पास भेजा। हालांकि शुरुआत में इन्हें इसका कोपभाजन होना पड़ा है। कार्रवाई के बजाए उन्हें ही यहां से विरमित कर दिया गया। लेकिन उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अनियमितता का खुलासा हो सका है।
लाखों रुपये की हुई हेराफेरी:
एसडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि बिना प्रबंधन समिति के निर्णय के मानक विहीन बेंच डेस्क की खरीदारी भगवती खेल घर व बलादुल्लाह से किया गया। चार लाख का भुगतान सिकंदर मिश्रा को किया गया। छात्र व विकास कोष की राशि वसूल किये जाने वाले दिन ही बैंक में नहीं जमा किया गया। गड़बड़ी को छिपाने के लिए ऑडिट नहीं किया जा रहा है। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति का आलम यह है कि नामांकित 24 सौ में से महज 50 छात्र ही उपस्थित होते हैं। स्कूल में नामांकन, फॉर्म भरने और अन्य कार्यो में अधिक राशि की वसूली पर जांच में बताया गया है कि छात्रों को पावती रसीद यहां नहीं दी जाती है। जांच में बताया गया है कि छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय के खाता में आयी और एचएम ने उसे वितरण की बात कही। पर जांच के दौरान उनके द्वारा अभिश्रव नहीं प्रस्तुत किया जा सका। इससे स्पष्ट है कि एचएम ने राशि का गबन कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।