Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRegistration up to 21 for enrollment in B Ed

बीएड में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 तक

सीईटी-बीएड-2020 उतीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 21 अक्टूबर तक विस्तारित की गयी है। ध्यान रहे कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा जिन्होंने काउंसलिंग के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 19 Oct 2020 09:01 PM
share Share
Follow Us on

सीईटी-बीएड-2020 उतीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 21 अक्टूबर तक विस्तारित की गयी है। ध्यान रहे कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा जिन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है। यह भी ध्यान रहे कि नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अधिक-से-अधिक महाविद्यालयों का चयन करें। यह जानकारी राज्य नोडल ऑफिसर प्रो. अजित कुमार सिंह ने दी है। उधर बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल ऑफिसर प्रो. अजित कुमार सिंह ने सीईटी-बीएड-2020उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि वे अधिक-से-अधिक महाविद्यालयों का चयन करें ताकि उनका नामांकन सुनिश्चित हो सके।

प्रतिनियोजित कर्मी शीघ्र योगदान दें:

मधुबनी। कार्यों की अधिकता और अन्य कारणों से डीपीओ की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग के कर्मियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। डीईओ नसीम अहमद ने कर्मियों को शीघ्र अपने दायित्व को ग्रहण करने का आदेश दिया है। इसके तहत शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यो के बेहतर माहौल के लिए डीपीओ स्थापना शोभाकांत के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए डीईओ नसीम अहमद ने कई इन कर्मियों को प्रतिनयोजित कर दिया है। डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक राजकुमार साह को डीईओ कार्यालय में प्रधान लिपिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें