Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRegistration starts for scholarship scheme

छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जिला अल्पसंख्यक कल्याण शाखा के सहायक निदेशक अनुराग कुमार ने कहा है कि जिले में अवस्थित विद्यालय, आईटीआई, कॉलेज , विश्वविद्यालय, मदरसा एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के पंजीयन व केवाईसी कराने की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 19 Aug 2020 10:12 AM
share Share
Follow Us on


छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जिला अल्पसंख्यक कल्याण शाखा के सहायक निदेशक अनुराग कुमार ने कहा है कि जिले में अवस्थित विद्यालय, आईटीआई, कॉलेज , विश्वविद्यालय, मदरसा एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के पंजीयन व केवाईसी कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । उन्होंने इन संस्थानों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के प्रधानाध्यापक , प्राचार्य , प्रधान मौलवी व अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना सत्र 2020-2021 के लिए नेशनल छात्रवृति पोर्टल(एनएसपी ) पर शिक्षण संस्थानों का पंजीयन व केवाईसी कराने की प्रक्रिया का लाभ उठावें। लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से एनएसपी पर वेब पेज खुलते ही सभी सूचनाएं देखे जाने के पश्चात फॉर्म ऑन लाइन समिट होगा । स्टूडेंट्स से कहा गया कि आवेदन फॉर्म दो प्रतियों में डाउनलोड कर हार्ड कॉपी पर तस्वीर पेस्ट कर अपने शिक्षण संस्थान के प्रमुख से अभिप्रमाणित कराने के उपरांत डीआरडीए, भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में फॉर्म जमा लिया जायेगा । बताते चले कि कार्यालय में जमा किये गये सभी आवेदनों की गहन जांच की जायेगी। इसलिए आवेदन में कोई त्रुटि नहीं हुई तो संस्थानों को नई लॉगिन आईडी उपलब्ध कराया जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें