बेनीपट्टी में लाभुकों के हाथों की सफाई और मास्क पहनाने के बाद ही दिया जा रहा राशन
कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोकने को पीडीएस डीलरों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अनाज के वितरण से पूर्व सभी उपभोक्ताओं को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के बाद ही अनाज दिया जा रहा है। डीलरों की ओर से...
कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोकने को पीडीएस डीलरों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अनाज के वितरण से पूर्व सभी उपभोक्ताओं को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के बाद ही अनाज दिया जा रहा है। डीलरों की ओर से अपनाई गई इस पहल की चर्चा सभी जगह हो रही है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य बेनीपट्टी पंचायत के पीडीएस डीलर बालकृष्ण झा के यहां देखने को मिला। यहां अप्रैल माह का राशन एवं मुफ्त में देने वाली अनाज के लिए एक दिन में अधिकतम 40 उपभोक्ताओं को बुलाया जा रहा है । अनाज देने की पूर्व संध्या में उनके घर पर्ची भेजवाई जा रही है ताकि दुकान पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगे। राशन लेने आए उपभोक्ताओं का सोशल डिस्टेंसी के तहत बनाए गए घेरे में खड़ा कराकर उनकी हाथों का सैनेटाइज कराने के बाद उन्हें मास्क पहनाया गया । फिर उन्हें अनाज दिया जा रहा था। बेनीपट्टी पंचायत समिति सदस्य आनंद कुमार झा ने बताया कि मास्क उनके द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है तथा डीलर ने हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था कीहै। अनाज वितरण कर रहे राजू झा ने बताया कि इस सतर्कता से खुद को भी सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। एमओ इंद्रजीत कुमार ने कहा यह अच्छी पहल है। सभी डीलरों को इस तरह की सतर्कता बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।