Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीRation being given only after cleaning the hands and dressing of the beneficiaries in Benipatti

बेनीपट्टी में लाभुकों के हाथों की सफाई और मास्क पहनाने के बाद ही दिया जा रहा राशन

कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोकने को पीडीएस डीलरों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अनाज के वितरण से पूर्व सभी उपभोक्ताओं को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के बाद ही अनाज दिया जा रहा है। डीलरों की ओर से...

Abhishek Kumar बेनीपट्टी(मधुबनी)। निज प्रतिनिधि, Wed, 22 April 2020 12:41 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोकने को पीडीएस डीलरों ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अनाज के वितरण से पूर्व सभी उपभोक्ताओं को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के बाद ही अनाज दिया जा रहा है। डीलरों की ओर से अपनाई गई इस पहल की चर्चा सभी जगह हो रही है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य बेनीपट्टी पंचायत के  पीडीएस डीलर बालकृष्ण झा के यहां देखने को मिला।  यहां  अप्रैल माह का राशन एवं मुफ्त में देने वाली अनाज के लिए एक दिन में अधिकतम 40 उपभोक्ताओं को बुलाया जा रहा है । अनाज देने की  पूर्व संध्या में उनके घर पर्ची भेजवाई जा रही है ताकि दुकान पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगे। राशन लेने आए उपभोक्ताओं का सोशल डिस्टेंसी के तहत बनाए गए घेरे में खड़ा कराकर उनकी हाथों का सैनेटाइज कराने के बाद उन्हें मास्क पहनाया गया । फिर उन्हें अनाज दिया जा रहा था। बेनीपट्टी पंचायत समिति सदस्य आनंद कुमार झा ने बताया कि मास्क उनके द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है तथा डीलर ने हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था कीहै। अनाज वितरण कर रहे राजू झा ने बताया कि इस सतर्कता से खुद को भी सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। एमओ इंद्रजीत कुमार ने कहा यह अच्छी पहल है। सभी डीलरों को इस तरह की सतर्कता बरतने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें