Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRajnagar Mahakali Puja Festival Preparations Underway with Government Status

सुंदरवन काली पूजा की तैयारी तेज,चर्चित कलाकार देंगे प्रस्तुति

राजनगर में महाकाली पूजा महोत्सव समिति की बैठक एसडीएम अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस महोत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक होगा। इसमें बिहार, गुजरात, असम और सिक्किम के कलाकार भाग लेंगे। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 28 Oct 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on

राजनगर। राजनगर सुंदरवन श्मशान महाकाली पूजा महोत्सव समिति की बैठक मधुबनी सदर एसडीएम अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महोत्सव का सफल संचालन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ हीं सबों ने पूजा पंडाल का निर्माण समेत अन्य तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाद में सदर एसडीएम ने बताया कि कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार व स्थानीय आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में होनेवाली इस महाकाली पूजा महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त है। यह 31 अक्टूबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव में लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के बिहार, गुजरात, असम व सिक्किम की टीम समेत अन्य कई नामचीन कलाकार शिरकत करने की योजना है। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ कुमार अभिषेक, थानेदार सचिन कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सर्राफ, सचिव अनिल नायक, अशोक राय, जयप्रकाश ठाकुर, जगदीश देव, रविन्द्र ठाकुर, दयानंद प्रसाद व आनंद डोकानिया भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें