रेलवे स्टेशन को किया गया सैनेटाइज
रेलवे स्टेशन पर लगातार मिल रहे पाजिटिव मरीज के बाद आखिरकार रेल प्रशासन ने रविवार को पूरे स्टेशन परिसर को सैनेटाइज...
रेलवे स्टेशन को किया गया सैनेटाइज
मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम
रेलवे स्टेशन पर लगातार मिल रहे पाजिटिव मरीज के बाद आखिरकार रेल प्रशासन ने रविवार को पूरे स्टेशन परिसर को सैनेटाइज किया। स्वच्छता निरीक्षक भवेश झा के देखरेख में प्रतीक्षालय स्थित कोविड जांच केन्द्र , प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए बने सभी चेयर, पूछताछ काउंटर, आरक्षण टिकट काउंटर, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, यात्री विश्रामालय, सीढी के साथ-साथ रेल यात्रियों के सामान को भी सेनेटाइज किया गया।
हिन्दुस्तान में छपी खबर स्टेशन का नहीं किया जा रहा सेनेटाइज के बाद रेल प्रशासन की इस पहल का रेल यात्रियों ने सराहना की है। रेल यात्री प्रदीप कुमार झा, पप्पू कुमार, पंकज , असलम सहित कई लोगों ने बताया कि जो काम नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए था उसे आखिरकार रेलवे ने किया। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर पिछले एक सप्ताह में 24 से अधिक रेल यात्री पाजिटिव पाये गये हैं। रेलवे कालोनी के भी एक व्यक्ति पाजिटिव पाये गये हैं। उसके बाद रेल प्रशासन हड़कत में आ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।