Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRail Track Break Prevented Major Accident Near Khajouli Station

रेल पटरी टूटी, सतर्कता का बोर्ड लगा चलाईं ट्रेनें

खजौली-ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट के बीच बुधवार सुबह दो भागों में पटरी टूटी मिली। की-मैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। इंजीनियरिंग विभाग ने गति अवरोधक बोर्ड लगाया और मरम्मत की। रेल अधिकारियों ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 19 March 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
रेल पटरी टूटी, सतर्कता का बोर्ड लगा चलाईं ट्रेनें

खजौली (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर खजौली-ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट के बीच ठाहर में पुलिया पर बुधवार सुबह दो भागों में पटरी टूटी दिखी। की-मैन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना पर सुबह करीब आठ बजे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी ने घटनास्थल पर 30 किमी/घंटे का गति अवरोधक कॉसन सतर्कता का बोर्ड लगाया। टूटी हुई रेल पटरी के दोनों ओर प्लेट की पट्टी लगाकर आवागमन को शुरू कराया गया। कर्मियों का कहना है कि अगर समय से इसकी जानकारी नहीं होती तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। रेल अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार सुबह ट्रैक की पेट्रॉलिंग के दौरान की-मैन की नजर दो खंडों में टूटी रेल ट्रैक पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना पर खजौली स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद टूटी पटरी की मरम्मत की जा सकी। बहरहाल, यह पता नहीं चल सका है कि पटरी कब और कैसे टूटी? समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच करायी जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें