Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRaid on Illegal Nursing Homes and Clinics in Khajouli

नर्सिंग होम के धावा दल ने की जांच, मचा रहा हड़कंप

खजौली में शुक्रवार को अवैध नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लिनिक पर धावा बोला गया। देवेंद्र राय एंड संस हॉस्पिटल की जांच में वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए। सीएचसी प्रभारी डा. ज्योतींद्र नारायण ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग होम के धावा दल ने  की जांच, मचा रहा हड़कंप

खजौली, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक,पैथोलॉजिस्ट जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड जांच घर पर धावा दल ने पड़ताल की। इस दौरान हड़कंप मचा रहा। रसीदपुर पंचायत के फूलचनिया चौक स्थित देवेंद्र राय एंड संस हॉस्पिटल प्रा. लिमिटेड नर्सिंग होम पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण, सीओ डेजी सिंह, सीएचसी स्वास्थ प्रबंधक अर्चना भट्ट सहित पुलिस बल के जवान के साथ पहुंचे।नर्सिंग होम ओपीडी, ओटी रुम, डाक्टर चैंबर, लेबर रूम, डाक्टर ड्यूटी रोस्टर सहित अन्य कक्ष की जांच पड़ताल की गयी। जांच के दौरान वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया और ना ही हॉस्पिटल में कहीं भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात चिपकाए गये थे। अधिकारी ने बताया हॉस्पिटल का संचालन अवैध हो रहा था। सीएचसी प्रभारी डा.ज्योतींद्र नारायण एवं सीओ डेजी सिंह ने कहा की जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें