Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsQueue in Rajnagar s Bhootnath temple

राजनगर के भूतनाथ मंदिर में लगी रही कतार

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर राजनगर के भूतनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य सभी शिवालयों में सोमवार को पूर्जा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीTue, 5 March 2019 12:07 AM
share Share
Follow Us on

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर राजनगर के भूतनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य सभी शिवालयों में सोमवार को पूर्जा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुगण सुबह से ही पूजा के लिए शिवालयों पहुंचने लगे थे। पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं सिमरी भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालु आते रहे। और हर-हर महादेव का जयकारा लगाते दिखे। मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुणानंद झा, रामनारायण साहु, विनोद झा, सत्यनारायण मिश्र, रमण कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, पंकज महतो, राजा मंडल, शिवनाथ राय व राजा राय समेंत करीब 50 से अधिक स्वयं सेवको की टीम अहले सुबह से उपस्थित था। मंदिर प्रशासन के मुताबिक करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं का पहुंचने का अनुमान है। मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालु के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया था।

श्रेष्ठ वृति का धारण करना ही शिव रात्रि मनाना है:संगीता

रहिका। शहर के लहेरियागंज स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीयविश्वविद्मालय सेवा केन्द्र के स्वदर्शन भवन परिसर में तीन दिवसीय 83 वीं हीरे तुल्य शिव जयन्ति महोत्सव का उदघाटन जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश,विधायक समीर महासेठ एवं ब्रह्माकुमारी बहन-भाइयों ने किया। उपस्थित अतिथियों एवं लोगों ने शिव ध्वजारोहण कर विश्व शांति के संदेश का गुब्बारा उड़ा कर छोड़ा । शिव जयंति समारोह के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश ने संबोधित करते कहा कि संतोष करने से ही सुख और शांति मिलती है। विधायक समीर महासेठ ने कहा कि मधुबनी की भूमि महान है जहां शिव ने नौकर के रूप में अवतार लेकर महा कवि विद्मापति की सेवा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें