हाट-बाजार के जाम से हो रही परेशानी
बाबूबरही और खुटौना प्रखंड की सीमा पर स्थित दोनवारीहाट में आमजन को लंबे समय से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाट लगने से छात्रों, यात्रियों और एम्बुलेंस के मरीजों को जाम का सामना करना पड़ता है।...
बाबूबरही। खुटौना व बाबूबरही प्रखंड की सीमा पर स्थित दोनवारीहाट को लेकर आमजन की समस्या लंबे अरसे के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही। हाट लगने से न केवल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों, बल्कि संबंधित रूट के वाहन सवारों, यात्रियों, एम्बुलेंस के मरीजों, बार्डर पर गश्त लगाने वाले सुरक्षा बल के जवानों को आने-जाने में परेशानी होती है। लोगों की मानें तो हाट वाले जगह पर एम्बुलेंस पर सवार कई मरीज जाम में फंस कर परलोक सिधार चुके हैं। स्थानीय विकास यादव, सुनील सिंह, विनोद मंडल आदि बताते हैं कि यदि सड़क पर हाट लगता है तो आम लोगों की परेशानी स्वभाविक है। उसके लिए न हाट के प्रबंधन और न प्रशासन स्तर पर कोई समुचित कार्रवाई हो रही। जबकि, कोविड काल में सोशल डिस्टेंस में घरेलू जरूरत के सामान बेचने को लेकर छूट दी गई। लेकिन ऐसी व्यवस्था आफत बनी है।
हाट को लेकर वरीय अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा, ताकि आमजन को जाम से नहीं नहीं जूझना पड़े।
-राधारमण मुरारी, बीडीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।