Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPublic Engagement in Urban Development Your City Your Voice Initiative Launched in Madhubani

आपका शहर,आपकी बात आज से शहर में होगा शुरू,तैयारी पूरी

मधुबनी में नगर विकास एवं आवास विभाग ने 'आपका शहर, आपकी बात' कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 26 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें नागरिकों से सीधे बातचीत कर उनके सुझाव और समस्याएं सुनी जाएंगी। इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
आपका शहर,आपकी बात आज से शहर में होगा शुरू,तैयारी पूरी

मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में आधारभूत संरचना और जनकल्याण को लेकर योजनाएं अब सीधे जनता की बातों के आधार पर बनेंगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने आपका शहर, आपकी बात नाम से शुरू किए जा रहे इस विशेष जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत 26 अप्रैल से होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वार्डवार और मोहल्लावार लोगों से सीधी बातचीत कर उनके सुझाव और समस्याएं सुननी है, ताकि विकास की योजनाएं जमीनी हकीकत के अनुरूप तैयार की जा सकें। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग ने जारी किया निर्देश: इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी करते हुए सभी नगर निकायों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। आदेश के आलोक में नगर निगम द्वारा विभिन्न मोहल्लों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जहां सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर लोगों को पहले से जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी बात रख सकें।

निगम ने की है अपनी तैयारी: मोहल्ले वार इस आयोजन के लिए नगर निगम की ओर से पेयजल, टेंट और साउंड सिस्टम की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी बैठक की अध्यक्षता डीएम द्वारा अलग-अलग प्रतिनियुक्त वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे। इन बैठकों में स्थानीय लोग अपनी मूलभूत समस्याएं, आवश्यक सुविधाएं और विकास से जुड़ी अपेक्षाएं साझा करेंगे।

पदाधिकारी समेकित रूप से सभी सुझावों और शिकायतों को रजिस्टर करेंगे। इन रजिस्टर रिपोर्टों को डीएम के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा। वहीं, इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर योजनाओं का चयन, क्रियान्वयन और वित्तीय आवंटन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों की टीम क्षेत्रों में जाकर स्थलों का चयन और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।

पहले दिन 13 वार्डो के 22 स्थानों पर होगा आयोजन: पहले दिन शहर के 13 वार्डो के 22 स्थानों पर इसका आयोजन होगा। वार्ड नंबर एक, दो, तीन, छह, सात, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20 व 21 में निर्धारित स्थानों पर आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन होगा। इन सभी 13 वार्डो के लिए डीएम के द्वारा 13 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इन अधिकारियों की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन के लिए निगम की ओर से अलग-अलग पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। वार्ड पार्षदों को विशेष रुप से इस आयोजन के आमंत्रित किया गया है और इसकी सफलता के लिए समन्वय बनाये जाने का आग्रह किया गया है।

इस पहल से लोगों को नगर विकास में भागीदारी का सीधा अवसर मिला है। शासन स्तर पर इसे एक मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना है, ताकि विकास योजनाएं अब केवल फाइलों से नहीं, जनता की आवाज से तय हों।

-अनिल कुमार चौधरी, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें