अनियमितता को लेकर किया विरोध
खजौली प्रखंड में संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल का जल योजना के तहत निर्मित जलमीनार निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रमुख के गृह पंचायत बेंताककरघटी...
खजौली प्रखंड में संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल का जल योजना के तहत निर्मित जलमीनार निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रमुख के गृह पंचायत बेंताककरघटी पंचायत के वार्ड-2 के दर्जनों ग्रामीणों ने ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड प्रशासन पर हर-घर नल का जल योजना में घोर अनियमितता का आरोप लगाया गया है। प्रदर्शनकारी का कहना था कि मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत वार्ड एक दो एवं चार में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा लगभग 45 लाख की लागत से घटिया जलमिनार निर्माण कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि इस योजना में बीडीओ पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के मिलीभगत से घटिया जलमिनार का निर्माण कराया जा रहा है। इस वार्ड में निर्मित जलमिनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। अभी तक एक भी व्यक्ति के घर में नल का जल नहीं पहुंचा है। किसी के घर में नल नहीं लगाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना का कार्य बाहरी संवेदक द्वारा किया जा रहा है, उक्त कार्य करने के लिए संवेदक का निबंधन भी नहीं हुआ है। प्रखंड प्रशासन के मिली भगत से राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। वही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में जल नल योजना कार्य को आो आूरा कार्य कर राशि लेकर फरार हो गया है। यह योजना प्रखंड के सभी पंचायत में मार्च 2018 से कार्य प्रारंभ हुआ था ले किन आजतक किसी भी पंचायत में नल से पानी टपकना तो दूर लोगो के घर तक पाईप भी नही बिछाया गया। मौके पर राजिंदर सिंह, ओमप्रकाश यादव, परमानंद सिंह,दया शरण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, दीपक कुमार, अशोक सिंह, ललित सिंह, रविन्द्र सिंह, रंजीत पासवान,भाष्कर पासवान, बिनोद पासवान, संजय यादव, चलित्तर साहू, सुबा पासवान, राधवेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।