Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPrivate truck carrying food grains seized from Jayanagar godown

जयनगर गोदाम से अनाज ले जा रहा निजी ट्रक जब्त

कालाबाजारी करते ट्रक एकबार फिर से पकड़ाने से एसएफसी की कार्यशैली की पोल खुल गयी है। एसडीएम अभिषेक रंजन ने एफसीआई गोदाम जयनगर से ट्रक पर लदे अनाज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 June 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी ,निज संवाददाता

कालाबाजारी करते ट्रक एकबार फिर से पकड़ाने से एसएफसी की कार्यशैली की पोल खुल गयी है। एसडीएम अभिषेक रंजन ने एफसीआई गोदाम जयनगर से ट्रक पर लदे अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाते हुए पकड़ा। इसकी सूचना जयनगर एसडीओ को दी गई। जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और सभी संबंधित पर प्राथमिकी का आदेश दिया।

इनके आदेश पर अपर एसडीओ सह प्रभारी एमओ गोविंद कुमार द्वारा अनाज ढुलाई के ट्रांसपोर्टर चंद्रनाथ मिश्रा, चालक शंभू यादव और दुलीपट्टी गांव निवासी पहाड़ी मंडल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि रविवार को चालक द्वारा अनाज लगे ट्रक से चावल की बोरी निकालकर पहाड़ी मंडल के घर में रखी जा रही थी। दुल्लीपटटी में मुख्य सड़क के पास अनाज को उतारने और कालाबाजारी करने से एसएफसी की कार्यशैली की पोल खुल गयी है।

एफसीआई जयनगर गोदाम से चला इस ट्रक को राजनगर एसएफसी गोदाम जाना था। लेकिन रास्ते में अनाज की कालाबाजरी की जा रही थी।

कालाबाजारी का केस दर्ज :कालाबाजारी की प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही ट्रांसपोर्टर चंद्रनाथ मिश्रा के एसएफसी के हथालन, ट्रांसपोर्टेशन और सिक्यूरिटी मद की लगभग पांच करोड़ की राशि जब्त कर ली गयी है।

कालाबाजारी की प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना मिलते ही एसएफसी महकमे में हड़कंप मच गयी। लगभग छह माह में ही दो ट्रांसपोर्टर पर कालाबाजारी की प्राथमिकी दर्ज होने से महकमे की किरकिरी हो रही है। इससे पहले केवटी में ट्रांसपोर्टर अभय सिंह के ट्रक से अनाज की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था। इनका भी विभिन्न मदों में जमा तीन करोड़ से अधिक राशि को जब्त कर ली गयी थी। जबकि पिछले साल घोघरडीहा गोदाम से चले चार ट्रक को ही ट्रांसपोर्टर के द्वारा गायब कर दिया गया। जिसमें कोई खास कार्रवाई नहीं की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें