20 हजार लाभुकों को मिली आवास योजना की किश्त
मधुबनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20,302 लोगों को पहली किश्त की राशि वितरित की गई। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में भाग लिया। लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और...

मधुबनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुधवार को जिले के 20 हजार 302 लोगों को प्रथम किश्त की राशि वितरण किया गया। कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डीएम ने मधुबनी जिले के पांच लाभुक को प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति पत्र का वितरण किया। वैसे लाभुक जिनको वित्तीय वर्ष 24-25 में प्रथम किस्त,द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि दी गई थी उनका आवास निर्माण पूर्ण होने पर गृह प्रवेश का प्रतीकात्मक रूप से चाभी भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी उप विकास आयुक्त नीरज कुमार उपस्थित रहे। विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास प्राधिकारी द्वारा भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।