चेन्नई से आए पॉजिटिव की डीएमसीएच में मौत
क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। प्रखंड क्षेत्र मे तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत डीएमसीएच में हो गयी...
चेन्नई से आए पॉजिटिव की डीएमसीएच में मौत
पंडौल , एक संवाददाता
क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। प्रखंड क्षेत्र मे तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत डीएमसीएच में हो गयी है। दूसरी मौत भी डीएमसीएच मे उपचार के दौरान हो गयी है। इस मामले में बताया गया कि पीड़ित चेन्नई से आया था। तभी से उसे बुखार व खांसी था जिसके उपचार व सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। जब पीड़ित की हालत बिगड़ी तो उसे डीएमसीएच मे भर्ती कराया गया जहां कोरोना पॉजिटिव बतलाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। पीएचसी पंडौल की ओर से मृतक के आस-पास के लोगों का सेंपल लिया गया है।
हरलाखी के एक व्यक्ति की मुजफ्फरपुर में हुई मौत :हरलाखी। थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है। मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लिनिक में उसकी मौत हुई। मृतक करीब 45 वर्षीय काफी दिनों से मुजफ्फरपुर में ही रहता था। पिछले एक सप्ताह से कफ खांसी से परेशान थे। करीब 5—6 दिन पहले कोरोना जांच में रिपोर्ट भी निगेटिव आया था। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लिनिक में चेस्ट सिटी स्कैन में रिपोर्ट पोजेटिव आयी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।