Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPollution investigation center will open in nine blocks

नौ प्रखंडों में खुलेगा प्रदूषण जांच केन्द्र

जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। सोमवार को कार्यालय कक्ष में जिले के शेष बचे नौ प्रखंडों में प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। डीटीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 10 Feb 2020 11:41 PM
share Share
Follow Us on

जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। सोमवार को कार्यालय कक्ष में जिले के शेष बचे नौ प्रखंडों में प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला के 12 प्रखंडों में कुल 28 प्रदूषण जांच केन्द्र खोला जा चुका है। शेष बचे नौ प्रखंडों यथा-मधवापुर, लखनौर, खजौली, कलुआही, अंधराठाढ़ी, मधेपुर, फुलपरास, घोघरडीहा, खुटौना के लिए जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 29 फरवरी तक ही शेष बचे प्रखंडों के लिए आवेदन लेते हुए प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने हेतु प्रमाण पत्र निर्णत किया जायेगा। डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रदूषण जांच केन्द्र खोलने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, जीएसटी नंबर, पैन नंबर, स्थान, जमीन का कागजात, दुकान का फोटो तथा 5,000 (ऑनलाइन) रुपये फीस जमा करना होगा। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

सीएमआर क्रय केंद्र के लिए सौंपा ज्ञापन:

जिले में सीएमआर (अग्रिम चावल) के लिए क्रय केंद्र खोलने में हो रहे विलंब पर रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन ब्रह्मानंद यादव ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जिले में इसके लिए घोघरडीहा में क्रय केंद्र को सक्रिय करने के साथ पंडौल, बासोपट्टी और हरलाखी में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग करते हुए डीएम और विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जिले की समस्या को उठाते हुए शीघ्र इसके निदान का आग्रह किया है। उन्होंने इसके लिए मंत्री से वात्र्ता भी की। सहकारिता मंत्री ने अपने सचिव के माध्यम से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिया है। चेयरमैन ने बताया कि उम्मीद है कि इस दिशा में ठोस व कारगर पहल शीघ्र होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें