Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Week Begins Digital Interaction with Senior Officials in Jhanjharpur

डीजीपी ने पुलिस को कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने के दिए टिप्स

झंझारपुर में पुलिस सप्ताह की शुरुआत हुई। थानाध्यक्ष ने डीजीपी और वरीय अधिकारियों को डिजिटल माध्यम से सुना। एसएचओ रंजीत कुमार ने पुलिस को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए टिप्स दिए। सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
डीजीपी ने पुलिस को कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने के दिए टिप्स

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। पुलिस सप्ताह के प्रथम दिन पुलिस मुख्यालय से डीजीपी व वरीय अधिकारियों को थानाध्यक्ष ने सुना। सर्कल थाना झंझारपुर में डिजिटल माध्यम से वरीय अधिकारी को सुनने की व्यवस्था की गई थी। थाना परिसर में बड़े स्क्रीन पर कई थानों के थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष को सुन रहे थे। एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति जागरूक रहने के टिप्स दिए गए। कई प्रकार के निर्देश भी मिले। झंझारपुर थाना इंस्पेक्टर बी के ब्रजेश, लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमार, आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, शत्रुंजय कुमार आदि मौजूद थे।

एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार कई प्रकार के कार्यक्रम होने है। यह सप्ताह 22 से 27 फरवरी तक चलेगी। जिसमें नशा मुक्ति कार्यक्रम अभियान, बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता, पुलिस प्रतिष्ठान में वृक्षारोपण कार्यक्रम, महिला एवं बाल सशक्तिकरण पर भी गोष्ठी पुलिस द्वारा आयोजित की जाएगी। पुलिस और पत्रकार जनप्रतिनिधियों के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया जाएगा, जो 23 फरवरी को होना है। इसके अलावा जनता और पुलिस के बीच जनसंवाद भी आयोजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें