Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Vehicle Accident Injures 5-Year-Old in Jhanjharpur Protests Erupt

थाने की गाड़ी की ठोकर से बालक जख्मी, पुलिस से की हाथापाई

झंझारपुर के मदरसा चौक पर शुक्रवार को पुलिस की 112 की गाड़ी की ठोकर से पांच वर्षीय आयान घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने बालक को इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 Oct 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के मदरसा चौक पर शुक्रवार को पुलिस के 112 की गाड़ी की ठोकर से पांच वर्षीय बालक घायल हो गया। जख्मी बालक झंझारपुर थाना के मदरसा चौक निवासी डॉ अरशद अली के पुत्र आयान बताया गया है। जख्मी बालक को पुलिस वाहन से कोर्ट चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया। घटना की जानकारी होने पर महिला व पुरुषों की भीड़ ने निजी अस्पताल पर पहुंचकर पुलिस की गाड़ी को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने अस्पताल पर मौजूद 112 की पुलिस टीम के साथ झंझारपुर के अपर थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी कर हाथापाई भी करने लगे। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार की वर्दी का एक बटन भी टूट गया। करीब एक घंटे तक पुलिस को घेरकर भीड़ हल्ला करती रही। डीएसपी पवन कुमार पहुंचे तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में और पुलिस फोर्स पहुची तब स्थिति नियंत्रित हो सकी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस के 112 गाड़ी की ठोकर से आयान जख्मी हुआ है। जबकि 112 में सवार पुलिस अधिकारी इससे इनकार करते हुए खुद गिरने से बालक के घायल होने की बात कह रहे हैं। अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बालक घायल कैसे हुआ यह अलग मामला है। लेकिन जख्मी बालक को सड़क पर छोड़कर निकल जाने की बजाय पुलिस अपनी दायित्व का निर्वाह करते हुए उसे इलाज के अस्पताल लेकर गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें