Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Uncover Armed Robbery Case in Basopatti Market

बासोपट्टी बाजार के मुंशी से लूटकांड का खुलासा

बासोपट्टी बाजार में एक व्यापारी के मुंशी से रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया। जानकीनगर एसएसबी ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें लूट में उनकी संलिप्ता स्वीकार की गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बासोपट्टी बाजार के मुंशी से लूटकांड का खुलासा

बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी बजार के एक व्यापारी के मुंशी से हथियार के बल पर रुपये लूटकांड घटना का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है। जानकीनगर एसएसबी द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर हथियार के साथ गिरफ्तार दो कुख्यात आपराधियों से पूछताछ में इस लुटकांड का उद्भेदन किया गया है। जयनगर एसडीपीओ बिपल्व कुमार ने मंगलवार को बासोपट्टी थाना पर प्रेस कन्फ्रेंस आयोजित कर इस कांड का खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार देवधा थाना के इनरवा गांव के शिव कुमार दास एव नेपाल के सिरहा जिला के संदीप कुमार ठाकुर से की गयी पूछताछ के बाद दोनो ने बासोपट्टी बजार के एक व्यापारी के मुंशी से रुपये लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। तथा भागने वाले नेपाल के लहान के जीवछ साह लाइनर में रहने तथा विजय कुमार इस गिरोह का हेड रहने की जानकारी दी। हलाकि थाना हाजत से भागे मानिगाछी के कुख्यात रौशन कुमार का अभी तक दोबारा पुलिस गिरफ्तार नही कर पाया है। वे भी इस कांड में शामिल था। उनसे की गयी पूछताछ के बाद ही इस गिरोह का खुलासा हुआ था।

गिरफ्तार इन दोनो के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, पिस्टल, मैगजीन, गोली मोबाइल व बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में एसएसबी अधिकारियों के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों कुख्यात अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि थाना हाजत से फरार बदमाश व नेपाल के लाइनर व अन्य आपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें