धौरी पुल योगिया के पास हुए लूटकांड का उद्भेदन
डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौरी पुल योगिया के पास हुए लूट कांड का उद्भेदन किया। 18 जनवरी को तीन अज्ञात अपराधियों ने पवन कुमार सिंह से पैन कार्ड, वोटर आईडी और क्रेडिट कार्ड लूटे...
लदनियां, निज संवाददाता। डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के धौरी पुल योगिया के पास हुए लूट कांड का उद्भेदन किया है। उद्भेदन की जानकारी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि गत 18 जनवरी की रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब तीन अज्ञात अपराध कर्मियों ने जयनगर थाना के परवा गांव निवासी पवन कुमार सिंह को भय दिखाकर पांच हजार रुपए के अतिरिक्त पैन कार्ड, डी एल वोटर आईडी कार्ड एवं आरसी एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लूट लिया था। जानकारी मिलने पर एसपी ने घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जयनगर थाना के गोढियारी कमलावारी निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से लूट के चौबीस सौ रुपए, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं चार अन्य मोबाइल बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गठित पुलिस टीम में जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, सिपाही रवि कुमार, चौकीदार महेश कुमार पासवान, चंदन कुमार पासवान एवं सीताराम यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।