साहरघाट में बन रही लाखों रुपए की नकली दवा पुलिस ने की जब्त
सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से पैक किए जा रहे नकली दवाओं को जब्त किया है। इन दवाओं में पुदिनहरा व उससे संबंधित सामान शामिल...
सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से पैक किए जा रहे नकली दवाओं को जब्त किया है। इन दवाओं में पुदिनहरा व उससे संबंधित सामान शामिल हैं। पेट की पाचनक्रिया व अन्य गड़बड़ियों को ठीक करने के काम आने वाली डाबर कंपनी के नाम से नकली दवाएं बनाई जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है। यह कार्रवाई साहरघाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र चौक के पास की। मामला बुधवार को दिन के करीब बारह बजे का है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा मिली सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की। मौके पर आरोपी ललन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पिछले दो महीनों से इस कारोबार में लगा हुआ था। इस केस में सिलपैक डाबर कंपनी की नकली दवाएं व उससे संबंधित कई सामान बरामद हुए। जब्त सामान में सिल बंद दवा की एक हजार फाईल, पैकिंग पर लगाए जाने वाले लेबल की स्टीकर 2,480 पीस व कार्टन 990 पीस के अलावा बोरी में भरे कॉर्क और खाली शीशियां शामिल हैं। डीएसपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद छापेमारी के लिए साहरघाट और मधवापुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजने की प्र्त्रिरया की जा रही थी। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, अनिल कुमार, जय प्रकाश यादव, तिबारीजी, राजकिशोर पासवान, सुरेश पासवान, उमेश पासवान सहित कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।नकली दवाएं जानलेवा: शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोकानंद झा ने बताया कि नकली दवा में एक सौ प्रतिशत मोलिक्यूल नहीं रहता है। उसमें स्ता कुछ केमिकल डाला जाता है। जिसका अधिक समय तक उपयोग से जहां कैंसर , लीवर, कीडनी आदि बीमारी हो सकती है। वहीं कई बार नकली दवा के सेवन से तुरंत मौत भी हो जाती है। बगैर चिक्सिक की सलाह का कोई भी दवा नहीं लेना चाहिए। नकली दवा खतरनाक है।साहरघाट थाना पर जब्त दवा के साथ डीएसपी, एसएचओ व आरोपी, साथ में अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।