Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Raids Shop Seizes Illegal Drugs and Cash in Laukhahi

प्रतिबंधित दवा के साथ चार धराये

ललमनियां थाना पुलिस ने एसएसबी लौकहा के साथ मिलकर एक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं, चार मोबाइल, दो बाइक और भारतीय व नेपाली रुपये बरामद किए गए। चार धंधेबाजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 6 March 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित दवा के साथ चार धराये

लौकही, निज संवाददाता। ललमनियां थाना पुलिस ने एसएसबी लौकहा के साथ मंगलवार की शाम घोरमोहना के निकट एक दुकान में छापेमारी की। यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा, चार मोबाइल, दो बाइक,एक लाख 16 हजार 535 भारतीय तथा 25 हजार 285 नेपाली रुपये बरामद कर लिया। मौके पर चार धंधेबाज को भी पकड़ लिया। धराये धंधेबाजों में धोरमोहना गांव के पप्पू यादव, फुलपरास थाना के कालापट्टी बरही के अशोक बिराजी,लौकहा थाना के बौरहा गांव के दिवाकर प्रसाद यादव एवं नेपाल के सिरहा जिला के सखुवान करकही के ऋषिकेश यादव शामिल है। यह जानकारी बुधवार को ललमनियां थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। धंधेबाजों से भारतीय व नेपाली रुपयों के साथ प्रतिबंधित कफ सिरप 64 बोतल,कोरसोफपांच बोतल, नोटोवेट 351 पीस,स्पेस्मो प्रोक्सीवन 56 पीस,नाइट्रोवेट 182 टेबलेट तथा डाइजोपाम नौ पीस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस धंधा से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में थानाध्यक्ष बिपीन कुमार यादव के अलावे अपर थानाध्यक्ष चिन्मय कुमार,परि.पुअनि निखिल कुमार तिवारी,अंकित कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें