Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Raid Uncovers Fake Products Worth 15 Lakhs in Laukahi

लाखों के नकली सामान और रैपर किए गए जब्त

लौकही थाना पुलिस ने हरिओम कुमार के घर पर छापेमारी की, जहाँ से 15 लाख रुपये मूल्य के नकली उत्पाद और रैपर बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 वर्षों से यह काम कर रहा था और उत्पादों की सप्लाई सुपौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 22 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
लाखों के नकली सामान  और रैपर किए गए जब्त

लौकही। लौकही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंसापुर के हरिओम कुमार के घर रविवार को छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली उत्पाद और विभन्नि कम्पनियों के उत्पाद सामग्रीयों और रैपर बरामद किया। यह जानकारी सोमवार को लौकही थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पैकिंग मशीन के अलावे निधि कम्पनी की चाय पती,हन्दिुस्तान लीवर के शैम्पू,शिखर व राजनिवास गुटका,डालमियां,ताजा की चाय पती,पारस जिंक की दवा,रिंकु सुपारी,सर्फ एक्सल सहित कुल 35 कम्पनियों के उत्पाद और उसके रैपर को बरामद किया।

बरामद सामग्री की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। धराये धंधेबाज ने पुलिस को बताया कि वे दो तीन वर्षो से इस काम को करते आ रहे है। इस मामले में हन्दिुस्तान लीवर के प्रतिनिधि राकेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना के बाद सिलीगुड़ी से निधि कम्पनी के सेल्स मैनेजर अशोक सिंह, प्रबंधक कन्हैया लाल शर्मा तथा एकाउंटेट अमित सिंह भी भौतिक सत्यापन के लिए थाना पहुंचे। सभी ने इसे नकली करार दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य कम्पनियों को भी सूचना दी गई है। फिलहाल धंधेबाज ने बताया कि वह सुपौल जिला तथा नेपाल के अलावे करीब के बाजारों में इसकी सप्लाई करते थे। रेपर कोलकोता से छपवाकर मंगवाता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस धंधा से जुड़े अन्य की तलाश जारी है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआई दव्यिा कुमारी,सिपाही सौरव कुमार सहित कई पुलिस कर्मी और चौकीदार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें