Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीPolice Orders Seizure of Assets of Fugitive Criminals in Benipatti

फरार आरोपितों के घर होगी कुर्की

बेनीपट्टी में पुलिस ने गंभीर मामलों में फरार आरोपितों की संपत्तियों की कुर्की का आदेश दिया है। पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए जाएंगे और फिर कुर्की की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 3 Nov 2024 12:13 AM
share Share

बेनीपट्टी। गंभीर मामले में फरार आरोपितो की घरों की कुर्की जब्ती करें। इसके लिए सक्षम न्यायालय से आदेश लेकर पहले आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाएं और फिर निर्धारित समय पश्चात कुर्की जब्ती करे। इससे अपराधियों पर दवाब बनेगा। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मासिक अपराध संगोष्ठी करते हुए अचंल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर उच्चकों एव झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता बढ़ जाती है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर गश्ती को बढ़ावें तथा बैंकों एवं पेट्रोल पंप पर निगरानी रखें। सभी थानें का बारी-बारी से पंजियों का निरीक्षण करते हुए लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। उन्होने वाहन जांच एवं शराबबंद कानून को लागू करने में सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।

इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्ष को कहा कि पर्व के महीने में सक्रिये रहने को कहा। बैठक में बिस्फी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, हरलाखी के जितेंद्र सहनी, अरेर के नेहा निधि, खिरहर के सुप्रिया कुमारी, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार, औंसी के विकास कुमार, पतौना के राज कशोर पंडित सहित रीडर धनंजय मिश्रा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें