पुलिस पूरी तरह अलर्ट, रातभर चला सर्च अभियान
झंझारपुर में भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने अवांछित तत्वों पर नजर रखी है। एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में, पुलिस ने शहर के होटलों, लॉजों और सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसका...

झंझारपुर, निज संवाददाता। भारत-पाक के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अवांछित तत्वों पर नजर कड़ी कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूरी रात एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, शहर के विभिन्न होटलों, लॉजों, रेस्ट हाउसों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गहन तलाशी ली गई। खासकर झंझारपुर से गुजर रही ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के एनएच 27 के आसपास के होटलों, लाइन होटल, ढावा का सघन रूप से जांच पड़ताल की गई। सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ ने बताया कि इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की पहचान करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।
पुलिस टीमों ने प्रत्येक प्रतिष्ठान में जाकर वहां रुके हुए मेहमानों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की। उनके पहचान पत्र और यात्रा विवरण की जांच की गई। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने इन स्थानों के कर्मचारियों से भी पूछताछ की और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय थाना को तुरंत देने के लिए कहा। सीमावर्ती इलाकों में पहले से ही चौकसी बढ़ाने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।