इंस्पेक्टर ने थाने का किया निरीक्षण
जयनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बासोपट्टी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। ठंड मौसम के कारण रात्रि गश्ती तेज करने और...
बासोपट्टी,निज संवाददाता। जयनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम बासोपट्टी थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडो की समीक्षा की। फरार आरोपी व वारंटियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी केस के आईओ को लंबित केस को तुरंत निष्पादन करने, ठंड मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ती तेज करने एवं बॉर्डर इलाके में शराब माफिया पर नकेल कसने का सख्त आदेश दिया। उन्होंने बताया कि वे स्वयं रात्रि में गश्ती कर क्षेत्र का नियमित जायजा ले रहे हंै। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, एस आई कंचन कुमार सिंह, गौरब कुमार, मुन्ना कुमार, तरुण कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।