Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Bust Illegal Liquor Smuggling from Train Two Arrested in Madhubani

ट्रेन से नेपाली शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

मधुबनी में उत्पाद पुलिस ने ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 540 बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में कृष्णदेव महतो और संतोष कुमार महतो शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 6 March 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से नेपाली शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

मधुबनी, विधि संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। बुधवार सुबह पुलिस ने ट्रेन से उतारी गयी 540 बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कृष्णदेव महतो उर्फ बुल्ला 13 नंबर रेलवे गुमटी मोहल्ला का रहने वाला है जबकि संतोष कुमार महतो अंधराठाढ़ी थाना के रजनपुरा गांव का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि ट्रेन से शराब लाने की गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम ने कार्रवाई की। उत्पाद इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे 13 नंबर रेलवे गुमटी के पास पहुंचे तो जयनगर की ओर से आ रही जयनगर-समस्तीपुर ट्रेन के पिछले कोच से नीचे बंद बोरी फेंकते देखा गया। सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे तो दो लोगों को रेलवे ट्रैक के नीचे जलकुंभी से बोरी बाहर निकाल रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगा। सशस्त्र बलों ने दोनों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ में बताया गया कि अलग-अलग प्लास्टिक के बोरी में बंद 450 बोतल नेपाली देशी शराब कृष्णदेव महतो का है। जबकि 90 बोतल नेपाली देशी शराब संतोष महतो का है। प्रथम दृष्टया जयनगर से शराब की खेप लाने की बात बताई गई है। उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ चल रही है। ट्रेन से शराब की खेप लाने में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार सिंह एवं संजय पासवान भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें