पुलिस को झांसा दे आरोपित फरार
लोकसभा चुनाव में पंडौल औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ीं मिलें नेताओं के लिए मुद्दा है । हालांकि, इनकी देखभाल करने को कोई नहीं । चोरों ने फिर एक बार पंडौल में बंद पड़े सूत मिल के सामान चोरी कर ले जा रहे...
लोकसभा चुनाव में पंडौल औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ीं मिलें नेताओं के लिए मुद्दा है । हालांकि, इनकी देखभाल करने को कोई नहीं । चोरों ने फिर एक बार पंडौल में बंद पड़े सूत मिल के सामान चोरी कर ले जा रहे थे। परन्तु समय पर पुलिस ने पहुंच चोरों को रंगे हाथ धड़ दबोचा। पंडौल थाना में एसआई जितेन्द्र कुमार सिंह रात्री गश्ती पर पुलिस बल के संग निकले थे । उसी समय सूचना मिली की कबाड़ी व्यवसायी श्याम महासेठ सूता मिल से लोहे का सामान चोरी कर लाया है । सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तो देखा की एक ठेला पर दस पीस लोहे का गेट, लोहे का ग्रील व दो पाइप का टुकड़ा रखा है। पूछताछ में श्याम महासेठ ने कहा कि व सूता मिल से समान लाकर चोरी से बेचता है । पुलिस सामान की तालाशी में लगी थी की अंधेरा का लाभ उठा श्याम महासेठ भाग निकला और पुलिस देखती रह गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।