शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
बासोपट्टी थाना पुलिस ने 19 वर्षीय रवि किशन कुमार को गिरफ्तार किया है, जब वह 5 बोतल नेपाली शराब के साथ भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी में शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने...
बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना पुलिस ने 5 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अरघावा पुरवारी टोल के शत्रुघ्न साह के 19 वर्षीय रवि किशन कुमार के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्ती कर रहे बासोपट्टी थाना के पी टी सी हीरा पंडित अरधावा कमलपुर स्थित प्राथमिक मध्य विधालय अरधावा के पास पहुंचा। इसी कम में पुलिस गाड़ी को देखते ही एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा भाग रहे युवक को पुलिसकर्मी के सहयोग से खदेरकर पकड़ा गया। पकड़े युवक की तलासी ली गई तो पीला रंग के पन्नी में 5 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।