बासोपट्टी पुलिस ने गांजा व शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार
बासोपट्टी पुलिस ने गांजा और नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। भलुआही से 290 ग्राम गांजा के साथ जोगिंदर साह को पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई में जानकीनगर के निकट 1140 बोतल नेपाली शराब के...
बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना की पुलिस ने अलग-अलग कारवाई में गांजा व शराब बाइक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। भलुआही से पुलिस की टीम ने 290 ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भलुआही गांव के ही जोगिंदर साह के रूप मे की गयी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति घूम घूम कर गांजा बेच रहा है। जब पुलिस की गाड़ी पहुंची तो गांजा धंधेबाज को रोक कर उसकी तलासी ली। तो उसके हाथ में काला रंग का पलोथिन में गांजा बरामद हुआ। पूछने पर बोला की नेपाल से लाकर बिक्री का काम करते है। वहीं दूसरी करवाई पुलिस ने जानकीनगर प्राथमिक विद्यालय के निकट की। जंहा 1140 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान छतौनी गांव के रामसेवक यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार दो व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर हरलाखी की तरफ जा रहा है। जब थाना की पुलिस जानकीनगर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तो देखा कि नेपाल की ओर से तेज रफ्तार में दो बाइक पर दो व्यक्ति नेपाली शराब लेकर आ रहा था जब पुलिस रुकने का इशारा किया तो बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल के सहयोग से एक को बाइक के साथ दबोच लिया गया। दूसरा समान व बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। जब तलाशी लेने पर 1140 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।