340 बोतल शराब व स्कूटी के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
खिरहर थाना पुलिस ने 340 बोतल नेपाली शराब और एक स्कूटी के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपी सुभाष कुमार ठाकुर और कमलू कुमार शर्मा हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वे नेपाल से शराब लेकर आ रहे थे।...
हरलाखी, एक संवाददाता। खिरहर थाना पुलिस ने 340 बोतल नेपाली शराब व एक स्कूटी के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान पतौना थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी सुभाष कुमार ठाकुर व कमलू कुमार शर्मा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया कि एसआई गुरुदेव नारायण कैथल पुलिस बल के साथ गश्ती में थे। इस दौरान सूचना मिली कि नेपाल से दो लोग शराब लेकर निकलने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस सेम्हली नहर पर वाहन चेकिंग करने लगी। पुलिस को देख दोनो धंधेबाज स्कूटी व शराब छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।