Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrest Two Criminals with Looted Money and Firearm in Khutouna

देसी कट्टा और लूट के रुपये के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

खुटौना थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटे गए 34,500 रुपये और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। ये अपराधी 15 जनवरी को माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 80,000 रुपये लूटने में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 17 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

लौकही,निज संवाददाता। खुटौना थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा,लूटे गए रुपयों के साथ दो अपराधी को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। धराये अपराधियों में खुटौना थाना के परसाही गांव के रुपेश कुमार पासवान और अमित कुमार पासवान शामिल हैं। यह जानकारी शुक्रवार को खुटौना थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी की शाम को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कर्मी जो बेलदारी से लोन क्लेक्शन कर लौट रहे थे।उससे हथियार के बल पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। इस मामले की सूचना पीड़ितों ने खुटौना थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल बल के साथ अनुसंधान में जुट गये। घटना के 24 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल दो बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास से लूटे गये रुपयों मे से 34 हजार 500 रुपये ,एक देसी कट्टा और तीन मोबाइल को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने इस कांड के उद्भेन का दावा भी किया। उन्होंने बताया कि इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे परि.पु.अ.नि.सुनंदा कुमारी, स.अ.नि.योगेन्द्र यादव,सिपाही इन्द्रजीत कुमार,दिनेश कुमार, डीपीसी रणवीर पासवान,चौकीदार धूरण पासवान,राहूल कुमार,इंदल राय,मदन राय तथा रामदुलार कामत शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें